भारत सरकार और एजेंट्स पर जस्टिन ट्रूडो ने लगाए गंभीर आरोप, भारत ने भी जवाब दे दिया
ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार ने अपने एजेंट्स के द्वारा कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है.
Advertisement
भारत और कनाडा के रिश्ते इस समय अच्छे नहीं चल रहे हैं. भारत ने हाल ही में कनाडा के छह डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है. इस मामले में अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार ने अपने एजेंट्स के द्वारा कई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है. और जांच में भारत ने कनाडा का साथ नहीं दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम कनाडा के नागरिकों को धमकाने और हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. देखें वीडियो.