बिहार (Bihar) में एक राज्य मंत्री का JDU विधायक पर मानहानि दायर करने का फैसलाउन्हीं पर भारी पड़ गया. आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले के बीच JDU विधायक की तरफ सेकुछ ऐसे सबूत पेश किए गए कि राज्य मंत्री उसका जवाब नहीं दे पाईं. दरअसल कुछ समयपहले JDU विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) ने बिहार की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षणमंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) पर हत्या और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोपलगाए. इसके बाद लेसी सिंह ने बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि (Defamation)नोटिस भेज दिया. ये फैसला उन पर ही उल्टा पड़ गया. देखिए वीडियो.