पाकिस्तान से भारत आईं जाविरेया खानम का बॉर्डर में जमकर स्वागत, पति-ससुर खूब नाचे!
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली जावेरिया खानम 5 दिसंबर को वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचीं. वो कोलकाता के रहने वाले समीर खान से शादी करने के लिए यहां आई हैं. ये शादी जनवरी 2024 में होगी.
भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे हो ना हो लेकिन भारतीयों और पाकिस्तानियों के संबंध लगातार गहरे जरूर हो रहे हैं. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू की चर्चा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इधर एक और पाकिस्तानी महिला अपने प्यार की खातिर हिंदुस्तान आ गई हैं. नाम जावेरिया खानम (Javeria Khanum Pakistan) है. कराची की रहने वाली हैं. जावेरिया खानम किसके लिए पाकिस्तान से भारत क्यों आई हैं जानने के लिए देखें वीडियो.