भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ीफटकार लगाई है. एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद का 'एपिसेंटर' केतौर पर देखती है. उन्होंने कहा कि दो साल के कोरोना काल के बावजूद वैश्विक समुदाययह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है.