इज़रायल (Israel) से सटा एक इलाका है, ग़ाज़ा पट्टी. इज़रायल और ग़ाज़ा (GazaStrip) के बीच दशकों से तनाव चला आ रहा है. गाजा पट्टी पर फिलहाल फिलिस्तीनीचरमपंथी समूह हमास (Hamas) का शासन है. शनिवार, 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल का आसमानरॉकेट और मिसाइलों से गूंजने लगा. ये रॉकेट ग़ाज़ा ने दागे. 20 मिनट में 5,000 सेज़्यादा रॉकेट. ग़ाज़ा के हमास चरमपंथियों ने हमले की ज़िम्मेदारी ली और चेताया किये उनका पहला हमला था. इस हमले के बाद इज़रायल ने ग़ाज़ा के ख़िलाफ़ जंग का एलान करदिया है. ख़बर आ रही है कि हमास समूह के लोग इज़रायल में घुस गए हैं और कथित तौर परउन्होंने सिविलियन लोगों को निशाना बनाया है.