Israel ने क्यों काटी Gaza की बिजली, क्या फिर युद्ध छेड़ेंगे Benjamin Netanyahu?
Israel ने Gaza में बिजली की सप्लाई काट दी है. Hamas ने इस कदम को 'ब्लैकमेल' करार दिया है. देखें पूरा वीडियो.
इजरायल ने रविवार को गाजा की बिजली सप्लाई को तुरंत रोकने का आदेश दिया है. यह दांव इसलिए चला गया ताकि हमास पर इजरायली बंदी छोड़ने के लिए दबाव डाला जा सके. इजरायल ने यह कदम पिछले हफ्ते गाजा मे मदद के तौर पर आने वाले सामान की सप्लाई रोकने के बाद उठाया है. हमास ने इस कदम को 'ब्लैकमेल' करार दिया है. क्या इजरायली प्रेसिडेंट बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ फिर से जंग शुरू करने वाले हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.