पेरिस ओलंपिक के खत्म होने के बाद IOA की प्रेसिडेंट पीटी ऊषा का एक बयान सामने आयाहै. उनका ये बयान तब आया जब पूरा देश विनेश फोगाट के ओलंपिक्स में डिसक्वालीफिकेशनपर कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिकपीटी ऊषा ने कहा कि सिर्फ रेसलिंग ही नहीं, बल्कि वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडोजैसे खेल. जिनमें वज़न का बहुत महत्व होता है. इन सभी खेलों में किसी भी खिलाड़ी केवज़न की ज़िम्मेदारी उस खिलाड़ी या कोच की होती है.