सोशल लिस्ट में हम आज बात करेंगे आदिवासी हेयर ऑयल के बारे में. पिछले कई दिनों सेसोशल मीडिया में इनफ्लुएंसर्स Adivasi Hair Oil की बात करते हुए दिख रहे हैं. ‘असलीआदिवासी हेयर ऑयल’ और ‘नकली आदिवासी हेयर ऑयल’ के बारे में भी खूब बात हुई. अबअलग-अलग यूट्यूबर्स आदिवासी हेयर ऑयल के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं और जटिलसवाल पूछ रहे हैं, इसके साथ ही बात करेंगे एक बच्चे के वायरल वीडियो के बारे में.स्कूल में खलेते इस बच्चे के वीडियो ने लोगों को अपना बचपना याद दिला दिया. इसके साथ ही एक जानवर का वीडियो भी वायरल है. इस वीडियो में जानवर एक ट्रक खींचताहुआ दिख रहा है. जानवर का ये वीडियो सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि इंसान अपने लालचके लिए कैसे क्रूर हो जाता है. और ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में मिलाएंगे पाकिस्तान के एककंटेंट क्रिएटर से जो पाकिस्तान के इतिहास के बारे में रील्स बनाते हैं.