अमेरिका में भारतीय छात्र से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के केसमपेट निवासी 27 वर्षीय प्रवीण गंपा की Milwaukee में संदिग्धपरिस्थितियों में हत्या कर दी गई है. प्रवीण पिछले साल मास्टर डिग्री हासिल करने केलिए अमेरिका गए थे. उन्हें जानने वाले लोगों के अनुसार, प्रवीण को उनके घर के पास,संभवतः पास के समुद्र तट पर गोली मारी गई थी. हालांकि, उनके पिता ने दावा किया हैकि उन्हें एक स्टोर में लुटेरों ने गोली मार दी थी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्युहो गई. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.