विधायक जी मुस्लिम हैं, एक मंदिर में पहुंच गईं. कुछ लोगों को ये बात अच्छी न लगी.विधायक बाहर निकलीं, तो मंदिर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू हो गया. मामला हैउत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का. यहां की डुमरियागंज विधानसभा सीट से विधायकहैं सैय्यदा खातून. इनका राजनीतिक ताल्लुक समाजवादी पार्टी (सपा) से है. रविवार, 26नवंबर को उन्होंने एक स्थानीय मंदिर का दौरा किया. बताते हैं कि उनके मंदिर सेनिकलने के बाद मंदिर परिसर को 'गंगाजल से शुद्ध’ किया गया. क्या और कैसे हुआ? पूरीकहानी आगे जानते हैं. देखें वीडियो.