होली खेल रहे हैं तो सफेदा का खतरा समझ लो
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होली पर लगाई जाने वाली वार्निश पेंट, केमिकल और एल्युमिनियम ब्रोमाइड से मिलकर बनी होती है.
Advertisement
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होली पर लगाई जाने वाली वार्निश पेंट, केमिकल और एल्युमिनियम ब्रोमाइड से मिलकर बनी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें डीजल और इंजन ऑयल भी मिलाया जाता है. कुछ दावे कहते हैं कि रंग को चटख बनाने के लिए इसमें शीशा भी मिलाया जाता है. अब आप सोच सकते हैं कि ये चीजें चेहरे और आंखों के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.वार्निश में मौजूद एल्युमीनियम ब्रोमाइड काफी घातक केमिकल्स की लिस्ट में आता है. स्किन से कॉन्टैक्ट हुआ तो आपको गंभीर रूप से जलन हो सकती है. और अगर गलती से आंखों में चला जाए तो काफी नुकसान हो जाएगा. चर्म रोग विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी सिंथेटिक रंग के सीधे संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है. देखिए वीडियो.