उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे की हत्या वाला मामला याद है? अरे वही वाला जब, एकव्यक्ति ने चूहे को नाले में डुबा कर मार दिया तो एक पशु प्रेमी ने आरोपी के खिलाफFIR लिखवा दी थी. मामला तो 24 नवंबर 2022 का है यानी, करीब 5 महीने पहले का हैलेकिन अब ये मामला एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, अब इस मामले में यूपी पुलिसने कोर्ट में 30 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें आरोपी मनोज को चूहे कीहत्या का आरोपी माना है. देखिए वीडियो.