हिमांशु मिश्रा, उम्र 22 साल, बीते हफ्ते एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में दावा कियाकि वो ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर 96 लाख रुपये गंवा चुका है. हिमांशु नेटीवी पर जो कहानी सुनाई, उसने लोगों को भावुक कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियोखूब शेयर हुआ. फिर हिमांशु के कुछ इंटरव्यू भी सामने आए. इसके बाद सोशल मीडिया वालीजनता दो धड़ों में बंट गई. पहले, हिमांशु की कहानी सुनकर भावुक होने वाले और दूसरेइस पूरी कहानी को फ़र्ज़ी बताने वाले. तो हमने भी इस कहानी की सच्चाई जानने की कोशिशकी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.