हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में 2 जुलाई को आयोजित हरिनारायणसाकार विश्वहरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 121लोगों की मौत हुई है. लल्लनटॉप की टीम सूरजपाल जाटव ('भोले बाबा') के पैतृक गांवपहुंची, जहां 'श्री नारायण साकार हरि चैरिटेबल ट्रस्ट' नाम का एक आश्रम है. जानिएगांव वालों ने सूरजपाल के कौन से राज़ खोले.