दी लल्लनटॉप शो: कैसे पलटी हरियाणा की बाज़ी? असल कहानी ये रही
Kashmir में BJP एक भी सीट क्यों नहीं जीत पाई? एग्ज़िट पोल के सुझान और राजनीतिक विश्लेषकों की भविष्यवाणी कैसे ग़लत हो गई? इन तमाम सवालों समेत कई ज़रूरी सवालों पर आज के The Lallantop Show में चर्चा.
Advertisement
The Lallantop Show में आज आपको पता चलेगा कि हरियाणा चुनाव में BJP की जीत के पीछे (Factors behind BJP win in Haryana Elections) क्या कारण रहे? हाई प्रोफ़ाइल सीटों का क्या हुआ? जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों (Jammu Kashmir Elections) पर भी चर्चा होगी. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (National Conference and Congress led coalition) की जीत के बारे में जानकारी मिलेगी. जम्मू में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के क्या कारण हैं?