गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह सोलंकी की पत्नीरेशमा पटेल ने एक महिला के साथ उसके घर पर बदसलूकी की. उसे तमाचा जड़ा और इसकावीडियो भी बनाया. रेशमा पटेल का आरोप है कि उस महिला का भरत सिंह सोलंकी के साथअवैध संबंध है. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रेसिडेंट रह चुके भरत सिंहसोलंकी का अपनी पत्नी रेशमा पटेल के साथ कुछ साल से विवाद चल रहा है. उन्होंने अपनीपत्नी से तलाक की अर्जी भी दे रखी है. देखिए वीडियो.