गेस्ट इन द न्यूजरूम के इस एपिसोड में हमारे साथ हैं पत्रकार युवराज घिमिरे. वेपिछले कई सालों से नेपाल की राजनीति को कवर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसेभारत-नेपाल संबंधों में पिछले कुछ सालों में दिक्कतें आईं. युवराज घिमिरे ने नेपालमें चीन के बढ़ते दखल पर भी बात की. उन्होंने बताया कि भारत से एतिहासिक संबंधों केबाद भी नेपाल की कैसे भारत से दूरी बनती जा रही है और भारत सरकार इसके लिए क्या कररही. नेपाल में जल्दी-जल्दी प्रधानमंत्रियों के बदलने और वहां कम्यूनिज़म के हावीहोने पर युवराज घिमिरे ने क्या बताया, जानने के लिए पूरा एपिसोड देखें.