बिहार का दरभंगा शहर. यहां बड़ा बाज़ार इलाके की लाठ मार्केट में अपराधियों नेसोने-चांदी की एक दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की. लूटे गए गहनों की कीमत पांच करोड़रुपए से ज़्यादा बताई गई है. कहा गया कि लुटेरे करीब 10 किलो से ज़्यादा सोने केजेवर, हीरे और लाखों रुपए की नगदी ले गए. अपराधियों ने डर फैलाने के लिए 25-30राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. देखिए वीडियो.