Gaza में इस बार Eid का जश्न नहीं, बल्कि शोक मनाया जा रहा है. Israel के हमलों कीवजह से गाजा के परिवार अपनों को खोने का गम मना रहे हैं. एयरस्ट्राइक से कभी खुशीसे गूंजने वाली सड़कें अब दुख से भर गई हैं. बमबारी और विनाश के बीच, घर तबाह होचुके हैं. लोग भुखमरी और निराशा का सामना कर रहे हैं. सीजफायर की बातों के बावजूदफिलिस्तीनी अपने संघर्षों में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. गाजा में लगातारबमबारी के बीच फिलिस्तीनी कैसे ईद मना रहे हैं? इस वीडियो में देखें.