2002 में मायावती यूपी की मुख्यमंत्री बनीं. उस समय उनके भाई आनंद कुमार नोएडाअथॉरिटी में बाबू हुआ करते थे. साल 2007 में मायावती चौथी बार यूपी की सीएम बनीं.बीएसपी की इस जीत के बाद मायावती के भाई आनंद ने नोएडा अथॉरिटी की नौकरी को गुडबॉयबोल दिया. और फिर पूरी तरह कारोबार की दुनिया में कूद गए. और इसके बाद आनंद नेमुड़कर नहीं देखा. 18 जुलाई को इनकम टैक्स ने आनंद की 400 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्तकर ली है. जानिए आनंद कुमार की पूरी कहानी.