भारत बनाम इंडिया (Bharat Vs India) की डिबेट में सोशल मीडिया पर अलग ही युद्ध चलरहा है. अब इस विवाद में फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) वाले यूट्यूबर गौरव तनेजा भीशामिल हो गए हैं. उन्होंने ध्रुव राठी (Gaurav Taneja Vs Dhruv Rathi) को जवाब दियाहै. क्योंकि ध्रुव राठी ने सद्गुरु के नाम से प्रसिद्ध जगदीश वासुदेव को जवाब दियाथा. जगदीश वासुदेव को जग्गी वासुदेव के नाम से भी जाना जाता है. ये विवाद जग्गीवासुदेव की एक X पोस्ट के बाद ही शुरू हुआ था. एक-एक करके तीनों के बयान देखते हैं.लेकिन उससे भी पहले ये जानने की कोशिश करते हैं कि विवाद की जड़ कहां हैं. देखेंवीडियो-