अमेरिकी सरकार के कार्यदक्षता विभाग (DOGE) ने रविवार को कहा कि उसने भारत मेंमतदान, चुनाव और राजनीतिक प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण संघ (CEPPS) को दिए जाने वाले 21मिलियन डॉलर के अनुदान को रद्द कर दिया है. इसके बाद भाजपा के अमित मालवीय और राजीवचंद्रशेखर ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे भारत की चुनावीप्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप बताया है. क्.ा है पूरा विवाद, अधिक जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो,