Grok ने तेज प्रताप यादव को दी गाली, मस्क की कंपनी हाईकोर्ट क्यों गई?
X का Grok इस समय काफी चर्चा में है.
इस समय X (पूर्व में ट्विटर) के Grok की काफी चर्चा है. जैसी भाषा का Grok इस्तेमाल कर रहा है. उस पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. हाल ही में एक्स के AI चैटबॉट ग्रोक ने तेज प्रताप यादव को अपशब्द कहकर विवाद खड़ा कर दिया. वहीं, एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प ने अब कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. इस याचिका में क्या कहा गया? जानने के लिए वीडियो देखें.