पेड्रो मोटा, नीदरलैंड के रहने वाले हैं और वो अपना व्लॉगिंग चैनल चलाते हैं मानेकि वो एक व्लॉगर हैं, एक डच व्लॉगर. वो इस वक्त भारत आए हुए हैं. वो यहां घूमने आएहैं. हाल ही में बेंगलुरु के चिकपेट बाजार में उनके साथ बदसलूकी हुई. पेड्रो नेघटना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेड्रोचिकपेट बाजार में व्लॉगिंग कर रहे थे तभी नवाब हयात शरीफ नाम का दुकनदार उनकी तरफबढ़ा. पेड्रो ने उसे नमस्ते किया लेकिन नवाब उन पर भड़क पड़ा और फिर चिल्लाते हुएकहा कि क्या नमस्ते! क्या है ये! इसके बाद उसने पेड्रो का हाथ पकड़ा और हाथ छुड़ानेकी कोशिश के दौरान वो उसे धक्का देता है. घटना का वीडियो वायरल है देखें वीडियो.