अमेरिका के मैनहटन शहर को दुनिया के पहले परमाणु बम के लिए याद किया जाता है. इसीजगह पर वैज्ञानिकों ने परमाणु बम बनाने के लिए शुरुआती रिसर्च की थी. जिसके कारण इसप्रोग्राम को ‘मैनहटन प्रोजेक्ट’ का नाम मिला. आठ दशक बाद ये शहर एक बार फिर सेइतिहास बना रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 30 मार्च को मैनहटन में ग्रैंड ज्यूरी नेपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी. इस तरहपहली बार किसी मौजूदा या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमे का रास्तासाफ़ हो गया है. देखिए वीडियो.