इंटरनैशनल ख़बरों का लल्लनटॉप बुलेटिन- दुनियादारी. आज बात इटली के एक कुख्यातमाफ़िया गिरोह की, जिसके बारे में बात करने से भी लोग ख़ौफ़ खाते थे. अब उन्हेंअदालत के कटघरे में खड़ा कर दिया गया है. उनके एक-एक गुनाह की गिनती हो रही है.उनके ऊपर क्या आरोप हैं? इस ट्रायल को ऐतिहासिक क्यों बताया जा रहा है? और, इनसबमें एक कॉल सेंटर का रोल क्या है? सब विस्तार से जानते हैं. पूरा मसला विस्तारसे बताते हैं. देखिए वीडियो.