भारत और चीन के बीच तनातनी की खबरों में बार-बार जी उठते हैं दोनों देशों के बीचकुछ खास रिश्ते. महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस काएहसान आजतक चीन के लोग नहीं भूले हैं. साल 1938 की बात है. डॉ. कोटनिस बम्बई केजेजे अस्पताल में काम करते थे. इसी दौरान चीन-जापान युद्ध को देखते हुए उन्हें चीनभेजा गया था. यहां उन्होंने घायल चीनी सैनिकों का इलाज किया. डॉ. कोटनिस की सेवाओंसे प्रभावित चीनी नागरिक उनके प्रशंसक बन गए. बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट केमुताबिक, चीनी शासक मोओत्से तुंग ने डॉक्टर कोटनिस की तारीफ करते हुए एक पत्र लिखाथा. देखिए वीडियो.