जाने माने यूट्यूबर ध्रुव राठी और डाबर कंपनी के बीच चल रहे विवाद का निपटारा होचुका है. 14 जनवरी 2023 को ध्रुव के चैनल के एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमेंउन्होंने रियल जूस की तुलना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स से की थी. डाबर को अपने प्रोडक्ट(रियल जूस) को दिखाए जाने से आपत्ति थी जिसे लेकर वे अदालत पहुंचे. अब इसवीडियो को ध्रुव के चैनल से हटा दिया गया है.