'भ्रामक विज्ञापन' वाले मामले के बाद योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (RamdevPatanjali Ayurveda) पर एक और कानूनी मुश्किलात आती दिख रही है. दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने पतंजलि के एक डेंटल केयर प्रोडक्ट को लेकर दायर याचिका परनोटिस जारी किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि ‘नॉनवेज होने’ के बावजूद‘दिव्य दंत मंजन’ को शाकाहारी प्रोडक्ट के तौर पर बेचा जाता है (Divya Manjanproduct). क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.