लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें कर्नलसंतोष बाबू सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार इंफेंट्रीके कमांडिंग ऑफिसर थे. वे तेलंगाना के रहने वाले थे. कर्नल संतोष बाबू चीनी सीमा परडेढ़ साल से तैनात थे. तेलंगाना सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक मदद और कर्नल कीपत्नी को सरकारी नौकरी ऑफर की है. देखें वीडियो.