CAA के तहत 14 लोगों को बंटे सर्टिफिकेट, भारतीय नागरिकता पाकर क्या बोले प्रवासी?
5 मई को पहली बार 14 लोगों को नागरिकता सर्टिफिकेट दिए गए हैं. इन 14 लोगों में अर्जुन, लक्ष्मी, चंदर कला, भावना, हरजी, यशोदा, हरीश कुमार के नाम शामिल हैं. सर्टिफिकेट मिलने के बाद अर्जुन ने अपनी खुशी जाहिर की. वो मार्च, 2014 में पाकिस्तान से भारत आए थे.
Advertisement
नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA के तहत भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत बुधवार, 15 मई के दिन दिल्ली में 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा गया. वहीं भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई करने वाले कई अन्य लोगों को ईमेल के जरिए डिजिटली साइन किए गए सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-