दो घटनाएं, दो तारीख, दो राज्य, मगर मसला एक ही - पुलिस और भीड़ के बीच हिंसक झड़प.दोनों ही झड़पों में पुलिस और भीड़, दोनों पक्ष के लोग चोटिल हुए. लेकिन एक चीज़ जोअलग है, वो है दोनों राज्य की सरकारें और उनके लिए गए एक्शन. पहली घटना है मध्यप्रदेश के छतरपुर की और दूसरी घटना है झारखंड की राजधानी रांची की. अब इसी बात परपॉलिटिक्स हो रही है. पहली घटना है छतरपुर मध्य प्रदेश की. जहां 21 अगस्त को कुछउपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया. इस पथराव में थाना प्रभारी समेत पुलिसके दो सिपाही घायल हो गए. देखें वीडियो.