कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता (Chandan gupta) हत्याकांड में अदालत ने सजा सुना दीहै. 2018 में कासगंज में तिरंगा रैली में सांप्रदायिक झड़प के दौरान चंदन गुप्ता कीगोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब 7 साल बाद सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजामुकर्रर हुई है. 2 जनवरी, 2025 को NIA कोर्ट में ट्रायल के बाद सभी को दोषी पायागया था. चंदन गुप्ता हत्याकांड से जुड़ा पूरा मामला जानने के लिए पूरा वीडियोदेखिए.