ट्विटर यानी एक्स पर कल रात से RIP Cartoon Network ट्रेंड कर रहा है. दावा किया जारहा है कि कार्टून नेटवर्क चैनल बंद होने जा रहा है. ये भी बताया जा रहा है किकार्टून नेटवर्क के स्टूडियो को खाली किया जाएगा. लोगों के बचपन की कई यादेंकार्टून नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं. लोग आज भी अपने पसंदीदा कार्टून और उनके बोलेडायलॉग्स का इस्तेमाल आम बोलचाल की भाषा में करते हैं. ऐसे में कार्टून नेटवर्क केबंद होने खबर के बाद लोग सेंटी हो गए हैं. मगर ये खबर कहां तक सही है और ट्विटर परकैसे शुरू हुआ हैशटैग RIP Cartoon Network का सिलसिला, आइए बताते हैं. देखेंवीडियो.