शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिवार की तस्वीरें 5 जुलाई से वायरल हैं. लेकिन पिछलेकुछ समय से उनका परिवार अन्य वजहों से चर्चा में हैं. शहीद अंशुमान सिंह के मातापिता ने आरोप लगाया कि उनकी बहू स्मृति उनके बेटे को मिले कीर्ति चक्र को लेकर चलीगई. उनका कहना है कि अब उनके पास बेटे की तस्वीर के अलावा कुछ नहीं बचा. अब इनआरोपों पर स्मृति का पक्ष आया है. आइए जानते हैं, स्मृति ने पहली बार अपने ऊपर लगेआरोपों पर क्या कहा और आखिर ये पूरा विवाद है क्या. देखें वीडियो-