श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला कापॉलीग्राफ टेस्ट होने वाला है (Shraddha Walker Murder Case Aaftab PolygraphTest). सोमवार, 21 नवंबर को ही दिल्ली (delhi) पुलिस को आफताब पर ये टेस्ट कराने कीपरमिशन मिली है. पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है.माना जा रहा है कि इस टेस्ट से आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में पुलिस को मददमिलेगी.देखिए वीडियो.