हेलमेट पहने, बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ, एक हाथ में ढाल और एक हाथ में लाठी लिएपुलिस जवान. लॉ & ऑर्डर पर काबू पाते, पत्थरों से घायल, खून गंवाते पुलिस जवान. कुछऐसी ही तर्स्वीरें और वीडियो आए ओडिशा के ‘भद्रक’ ज़िले से. यहां एक सोशल मीडियापोस्ट को लेकर हिंसा भड़की है. बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव तक हो गया. चारपुलिस वाले घायल हुए, इनमें अधिकारी भी शामिल हैं. लेकिन बात इतनी बढ़ी कैसे? भद्रकमें ऐसा क्या हुआ कि वहां लॉ & ऑर्डर की धज्जियां उड़ गईं? देखें वीडियो.