सिंधु जल समझौते को रोकने को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावलभुट्टो जरदारी ने भारत को खुली चेतावनी दी है. कहा है कि सिंधु हमारी थी, है औरहमारी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खूनबहेगा. इस समय पीएम शाहबाज शरीफ की सरकार बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थन से हीचल रही है. शुक्रवार, 25 अप्रैल को पाकिस्तान में सिंधु नदी के किनारे बिलावलभुट्टो ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं सिंधु दरिया के पासखड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. देखेंवीडियो.