बिहार में शिक्षकों की भर्ती निकली है. सीटें हैं करीब 1 लाख. जब ये शिक्षक भर्तीहो जाएंगे, तो ये सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं या फिर छठी से आठवीं तक केबच्चों को पढ़ा सकेंगे. लेकिन फिलहाल बिहार के 2.5 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जोइस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा ही नहीं बन पा रहे हैं. और इसकी वजह है उनकी डिग्री,जिसको लेकर विवाद हो गया है. केंद्र सरकार उनकी डिग्री को मान्यता दे रही है,सिक्किम जैसे राज्य भी उस डिग्री को मान्यता दे रहे हैं, लेकिन बिहार सरकार उनकीडिग्री को मान्यता नहीं दे रही है. क्या है ये पूरा मसला और क्यों इसपर बिहार मेंहंगामा मचा हुआ है, हम आपको तफ्सील से बताते हैं.