बिहार में 18 साल के एक युवक को पुलिस की नकली वर्दी और पिस्टल के साथ पकड़ा गयाहै. इस युवक से जब पूछा गया कि IPS कैसे बने? तो उसने बताया कि वो दसवीं तक पढ़ाहूं. डॉक्टर बनना चाहता था. एक दिन घूमने गया था. वहां मनोज सिंह नाम का शख्स मिला.उसने कहा पैसे दो, तुमको पुलिस की नौकरी दिलवा दूंगा. युवक के मुताबिक उसने मनोजसिंह को 2 लाख रुपये दिए थे, बदले में उसे पुलिस की वर्दी और पिस्टल मिल गई.