ऋतुराज. बिहार के बेगूसराय में रहते हैं. इंजीनियरिंग के छात्र हैं. बीते 3-4 दिनोंसे सोशल मीडिया पर इनके नाम का भौकाल मचा हुआ है. काम ही ऐसा किया है. काम क्याकारनामा कहिए. दावा है कि ऋतुराज ने गूगल में एक बग ढूंढ निकाला है. बग माने ऐसीगलती या कमी, जिसकी वजह से कोई हैकर सॉफ्टवेयर में सेंधमारी कर सकता है. मीडियारिपोर्टों के मुताबिक ऋतुराज से मिली सिक्योरिटी बग की जानकारी को गूगल ने गंभीरतासे लिया है. पूरी मामला क्या है, ये जानने के लिए लल्लनटॉप ने बात की ऋतुराज से.देखिए वीडियो.