भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने की दिल्ली में रैली, SC/ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया विरोध
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को एक रैली की. चंद्रशेखर आजाद ने आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ ये रैली बुलाई थी. रैली के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भीड़ से भरा नजर आया.
11 सितंबर को आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक रैली का आयोजन किया. यहां हजारों की भीड़ इंतजार कर रही थी कि भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का. बताया जा रहा है कि इस रैली में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के बाकी राज्यों से भी उनके समर्थक पहुंचे थे. इस रैली की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट से ही ये भी साफ हो गया कि ये रैली क्यों बुलाई गई थी. चंद्रशेखर ने चार फोटो के साथ पोस्ट लिखा- पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया- "हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं.”
चंद्रशेखर की पोस्ट के मुताबिक आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने अपनी रैली में नौ प्रण लिए है. क्या हैं ये नौ प्राण जानिए इस वीडियो में.