भागवत झा आजाद का जन्म अविभाजित बिहार के गोड्डा जिले के महगामा इलाके के कसबा गांवमें हुआ था. अब यह गांव झारखंड में पड़ता है. उनकी पढ़ाई लिखाई भागलपुर में हुई औरउसी दौरान जब वे एम.ए. कर रहे थे तभी भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हो गया जिसमें वे कूदपड़े. भारत छोड़ो आंदोलन के कारण उनकी पढ़ाई एक साल के लिए छूट भी गई लेकिन बाद मेंउन्होंने एम.ए. किया और कई घटनाओं के बाद बिहार के मुख्यमंत्री बने.