सोशल लिस्ट: सड़क पर रिपोर्टर कर रहा था लाइव, राह चलते बंदे ने जो किया दो देशों में वायरल
बांग्लादेशी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है.
सड़क पर लाइव करते रिपोर्टर की कॉलर मुड़ी थी. बगल से जाते शख्स ने सही कर दी. इतनी सी बात थी लेकिन चंद सेकेंड का ये वीडियो दो देशों में वायरल हो गया. लोगों ने क्या कहा देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.