बहराइच के गांव में 15-20 लोग घुसकर की तोड़फोड़, बढ़ते तनाव पर स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
बहराइच में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक पुलिस और PAC कर्मियों को तैनात किया गया था.
Advertisement
बहराइच में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कल देर रात, लगभग 10 बजे, 10-15 उपद्रवियों के एक समूह ने दुकानों और घरों को निशाना बनाकर आगजनी की घटनाओं के बाद नकवा गांव के कुछ हिस्सों में आग लगा दी. स्थानीय लोगों के अनुसार, लोगों के एक समूह ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है. वहां मौजूद पुलिस बल द्वारा उपद्रवियों को भगाया गया है. पुलिस की वजह से एक बड़ी घटना होने से बच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक पुलिस और PAC कर्मियों को तैनात किया गया था. घटना के बारे में अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.