अयोध्या में श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी जा रही जमीनों के दो और सौदेविवादों के घेरे में हैं. एक जमीन जिसे 20 लाख में खरीदकर ट्रस्ट को ढाई करोड़ मेंबेचा गया. और दूसरी जमीन जिसकी कीमत 27 लाख थी, उसे ट्रस्ट को एक करोड़ में बेचागया. इन दोनों ही सौदों में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायणउपाध्याय की भूमिका बताई जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी दीपनारायण उपाध्याय की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जमीनों से जुड़े इन मामलोंकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है. देखिए वीडियो.