दी लल्लनटॉप से एक्सक्लूसिव बातचीत में अवध ओझा ने 27 जुलाई, शनिवार को Rau's IASStudy Circle में हुए हादसे पर बात की. UPSC CSE coach अवध ओझा ने पहली बार बात कीऔर सभी सवालों के जवाब दिये. बता दें, दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर में Rau's IASकोचिंग में हुए भीषण हादसे में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीनछात्रों की जान चली गई. यह जानने के लिए कि उन्होंने कोचिंग संस्थानों और घटना केबारे में क्या कहा? इस वीडियो को देखें.