अतुल सुभाष को खोने के बाद, अब पोते की लोकेशन जानने सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतुल की मां
Atul की मां अंजू मोदी ने Atul के साढ़े 4 साल के बेटे की कस्टडी हासिल करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है.
Advertisement
अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suiside Case) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अतुल की मां अंजू मोदी ने अतुल के साढ़े 4 साल के बेटे की कस्टडी हासिल करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. अंजू मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में ‘हैबियस कॉरपस पिटिशन’ दायर की है. इसके तहत उन्होंने अदालत से दरख़्वास्त की है कि उनके पोते को ढूंढा जाए. पता लगा जाए कि वो अभी कहां है और किसके पास है. उनका दावा है कि न तो निकिता और न ही उनका परिवार यह बता रहा है कि बच्चा कहां है? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.