Atique Ahmed murder में यूज हुई जिगाना पिस्टल भारत में बैन, फिर शूटर्स को कैसे मिल गई?
तुर्की में बनने वाली इस पिस्टल में एक साथ 15 गोलियां लोड होती हैं.
Advertisement
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq Ahmed Ashraf Murder) दसियों कैमरों पर कई एंगल से कैद हुआ. महज 40 सेकेंड और 18 राउंड फायरिंग के बाद मौके पर पुलिस के सामने थीं अतीक और अशरफ की लाशें, तीन शूटर्स और उनकी बंदूकें. इस हत्याकांड में यूज की गई इन बंदूकों को लेकर अब नई जानकारियां सामने आई हैं.