अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठानसंपन्न हुआ. सोशल मीडिया पर भगवान राम की प्रतिमा की कई फोटोज़ वायरल हुईं. लोग बालरूप वाले राम की प्रतिमा देख काफी इमोशनल नजर आए. खासकर प्रतिमा में भगवान राम कीआंखें लोगों को खूब भाईं, जिन्हें देखकर लगता है कि वो सीधे आपको ही देख रहे हैं.इस मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. अरुण योगीराज के बारे में उनकीपत्नी विजेता ने क्या कहा है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.